IPL 2018: Suresh Raina's Rumoured Ex Poorna Patel Spotted with Sakshi Singh Dhoni| वनइंडिया हिंदी

2018-05-05 3

Meet Poorna Patel, younger daughter of MP Praful patel. Also, the closest Friend of Sakshi Singh Dhoni. Poorna Patel first came into limelight when She was spotted with suresh raina at shirdi sai Mandir. After that,There were Rumours about her affair with Suresh raina. However, None of both spoke in Publicly about their relationship. Check Out this video and know some amzing facts about this beauty.

चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग हर मैच में उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी चीयर करते दिखती हैं. लेकिन, साक्षी के साथ एक और लड़की चेन्नई सुपर किंग्स को चीयर करती हैं. आपने इस लड़की को देखा जरुर होगा लेकिन, शायद ही इसके बारे में जानते होंगे. तो चलिए आज हम आपको इस मिस्ट्री गर्ल की असलियत के बारे में बताते हैं. दोस्तों इस लड़की का नाम पूर्णा पटेल है. पूर्णा राज्य सभा सांसद प्रफुल्ल पटेल की सबसे छोटी बेटी हैं. साथ ही साक्षी सिंह धोनी की सबसे अजीज दोस्त भी. आईपीएल के हर मैच में पूर्णा पटेल चेन्नई को सपोर्ट करने पहुंच जाती है. पूर्णा पटेल सबसे पहले सुर्खियों में तब आई, जब उन्हें शिर्डी के सांई मंदिर में सुरेश रैना के साथ देखा गया था. दोनों एक साथ पूजा करने पहुंचे थे. इसके बाद मीडिया में रैना और पूर्णा को लेकर हवाइयां उड़ने लगी. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कभी बात नहीं की.